सभी खबरें

बेशक "फासीवादी" है मोदी, और ऐसे लोगों के "सिर पर सींग" थोड़े न होते हैं – जावेद अख्तर

  • जावेद अख्तर और महेश भट्ट ने बोला पीएम मोदी पर हमला 
  • जावेद अख्तर ने पीएम मोदी को कहा फासीवादी 
  • मुसलमानों से नफरत करना ही बीजेपी की लाइफलाइन हैं – महेश भट्ट

नई दिल्ली – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय आम जनता से लेकर देश के मशहूर लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। पीएम मोदी पर अब बॉलीवुड जगत के सितारे भी निशाना साधने लगे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पीएम मोदी पर कई बार हमला बोल चुके हैं। इसके अलावा मशहूर स्क्रीनराइटर और लेखक जावेद अख्तर समेत कई दिग्गज कलाकार मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। 

हालही में लेखक जावेद अख्तर और मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मोदी सरकार का घेराव किया। अल जजीरा को दिए एक इंटरव्यू में दोनों मशहूर कलाकारों ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। साथ ही पीएम मोदी पर भी करारा हमला बोला। 

बता दे कि फिल्ममेकर महेश भट्ट से जब पूछा गया कि क्या भारत देश वाकई इस्लामोफोबिक है जैसा कि दुनिया भर के मुस्लिमों द्वारा ऐसा कहा जा रहा हैं?

इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों से नफरत करना ही बीजेपी की लाइफलाइन हैं। लगातार कोशिशें की जा रही हैं कि लोगों में मुस्लिमों को लेकर डर बैठाया जा सके। रोज-रोज मीडिया के कुछ खास चैनलों द्वारा यह डर फैलाया जा रहा हैं। 

महेश भट्ट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस्लामोफोबिया 9/11 हमलों के बाद काफी तेज हुआ हैं। ये फोबिया कहीं ना कहीं निर्मित भी किया गया है क्योंकि ऐसा तो नहीं है कि देश में कोई आम इंसान मुस्लिमों से इतना डरता हैं। हम सभी लंबे समय से साथ रह रहे हैं। 

वहीं, मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने पीएम मोदी को फासीवादी कहा। 

दरअसल, जावेद से पूछा गया कि क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फासीवादी है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बेशक वो हैं। जब आप एक खास समुदाय के लोगों से नफरत करने लगते हैं, आप फासीवादी हो जाते हैं। फासीवाद एक विचार हैं। एक ऐसा विचार जिसमें लोग अपने आपको किसी समुदाय से श्रेष्ठ समझते हैं और अपनी सारी परेशानियों की जड़ उन दूसरे समुदाय के लोगों को मानते हैं। जावेद अख्तर ने कहा मेरा मतलब है कि फासीवादी लोगों के सिर पर सींग थोड़े न होते हैं। . 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button