सभी खबरें
अब आप विमान में लेजा सकते है रिवाॅल्वर, पिस्टल और कारतूस, आदेश जारी

मध्यप्रदेश/भोपाल/नईदिल्ली – देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब आप हवाई यात्रा के दौरान हथियार लेजा सकेंगे। जी हां अब आप अपने सामान के साथ साथ लाइसेंसी हथियार भी ले जा सकेंगे। पहली बार विमान यात्रियों को हथियार ले जाने का परमिट मिलेगा।
बता दे कि अब आप अपने साथ रिवाॅल्वर, पिस्टल या शाॅट-गन के साथ साथ असलहा यानी 50 कारतूस तक लेजा सकते हैं। इसके लिए नागर विमानन महानिदेशालय ने शर्तों के साथ एक साल के लिए यह मंजूरी जारी की है, जो जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक रहेगी।
इतना ही नहीं नागर विमानन महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने यह देशभर के एयरपाेर्ट के लिए जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रयोग के अनुभव के बाद इसे नियमित रखने पर विचार होगा।