सभी खबरें

अब उमा भारती ने CM को लेकर कही ये बड़ी बात, शिवराज ने भी दिया ऐसा रिएक्शन

भोपाल : मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर मचे बवाल के बीच बयानबाजी का दौर लगातार चलता रहा है। खास तौर पर शराबबंदी को लेकर अभियान शुरू करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की और से। उमा भारती लगातार ट्वीट के माध्यम से हर मोर्चे पर अपनी बात रखते आई है। 

हालही में उन्होंने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को लेकर भी नाराज़गी जताई थी। इसी बीच उमा भारती ने एक बार फिर कई ट्वीट्स करते हुए सीएम को लेकर बड़ी बात कही है। 

उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मुझसे यह भूल हो गई कि मैं आप सबसे यह तथ्य शेयर नहीं कर पाई कि जिस दिन मैंने शिवराज जी से मीडिया के माध्यम  ₹से संवाद होने की स्थिति के बारे में आप सबको जानकारी दी तो मुझे तुरंत ही शिवराज जी का फोन आ गया। हमारी 20 मिनट तक लंबी बातचीत फोन पर हुई कि हम शीघ्र ही बैठक करके सभी विषयों पर सकारात्मक तथा निर्णायक चर्चा करेंगे।

उमा भारती ने लिखा की – शिवराज का मेरे प्रति स्नेह एवं उनके प्रति मेरे मन में सम्मान में कोई भी कमी कभी आ ही नहीं सकती। कल रामनवमी के अवसर पर मेरा पहले से ही ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन का कार्यक्रम था मुझे जानकारी हुई है कि शिवराज जी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं कल ओरछा नगरी भी अयोध्या की तरह जगमगाएगी।

इधर, उमा भारती का ये ट्वीट आते ही मुख्यमंत्री शिवराज ने उन्हें ट्वीट करते हुए इसका जवाब दिया। 

सीएम ने कहा की उमा भारती जी मेरी बहन हैं। मैं सदैव से उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो केवल राजनैतिक कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल रिफॉर्मर भी हैं। वे समाज को सही दिशा में ले जाने के कार्य सदैव करती रहती हैं। वो केवल दीदी ही नहीं, कई बार उनसे माँ का प्यार भी मिलता है। उनके समाज सेवा और सुधार के हर कार्य में, मैं सदैव उनके साथ हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button