सभी खबरें

अब कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा CM से सवाल, क्यों शिवराज जी नहीं दे सकते इसकी अनुमति?

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश में लॉक डाउन (Lock down) और अनलॉक (Unlock) को लेकर सियासत का दौर शुरू हो गया हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) से सवाल पूछा है, जिसका जवाब देना सीएम शिवराज के लिए अब ज़रूरी हो गया हैं। 

मामला इंदौर (Indore) का हैं। दरअसल, हालही में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) साफ कर दिया था कि इंदौर में रविवार को लॉक डाउन रहेगा। लेकिन अब इस रविवार के लॉक डाउन पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया हैं। 

बता दें कि गुरुवार को कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री (Home Minister) से राखी के एक दिन पहले पड़ने वाले Sunday को अनलॉक रखने के लिए चर्चा की थी। लेकिन अब तक सीएम या गृहमंत्री ने कोई भी घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं की है। ऐसे में ये साफ है कि रविवार को इंदौर में लॉक डाउन ही रहेगा। 

इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने का बड़ा बयान सामने आया है जिसने प्रदेश की सियासत में हलचल को तेज़ कर दिया हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) रक्षाबंधन और 5 अगस्त के लिए बंगाल में अनलॉक की अनुमति दे सकती हैं तो शिवराज जी क्यों नहीं ? उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है शिवराज जी अनुमति देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश के सीएम अपने भाइयों और बहनों के लिए रविवार का दिन अनलॉक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button