तो क्या शहरों के नाम बदलने से हो जाएगा विकास?? अब BJP सांसद ने की यहां का नाम बदलने की मांग
मध्यप्रदेश/इंदौर – उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी नाम बदलने को लेकर सियासत का दौर तेज़ हो गया हैं। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बाद अब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के खजराना का नाम बदलने की मांग की हैं। शंकर लालवानी ने खजराना का नाम बदलकर गणेश नगर करने की मांग की हैं।
शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर की पहचान गणेश मंदिर से हैं। इसलिए खजराना का नाम बदला जाना चाहिए और इस मामले में जनता की भी यही मांग हैं। उन्होने कहा कि कई इलाके के मूल नाम बदले गए हैं और जनता की मांग है तो इसमें हम उनके साथ हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि देश में इंदौर अपनी प्रसिद्धि के लिए जाना जाता हैं। गणेश मंदिर से खजराना इलाका जाना जाता हैं। लालवानी ने कहा कि खजराना का नाम बदलकर गणेश नगर किया जाना चाहिए।
मालूम हो कि बीते दिनों रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुर करने की बात कही थी। अब इसी राह पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी चल पड़े हैं। बहरहाल अब देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या उनकी ये मांग पूरी होती है या नहीं।