अब इंदौर से एक अच्छी खबर 98 मरीज ठीक होकर घर गए ,CMHO ने अफवाहों का किया खंडन

मध्यप्रदेश/ इंदौर (Indore) -: कोरोना (Corona) से जंग जारी है ये ही वजह है कि शहर में भले ही हर रोज कोविड -19 संक्रमितो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन दूसरी तरफ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की मदद से ठीक होकर कोरोना से जंग जीतने वालो की संख्या में तेजी से आगे बढ़ रही है। इंदौर में CMHO मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 12 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे है वही जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोमवार को डिस्चार्ज किये लोगो के आंकड़े भी जारी किए गए। जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अमुसार इंदौर में सोमवार को 98 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। इंदौर में सोमवार को इंडेक्स मेडिकल हॉस्पिटल से 51 तो अरविंदो अस्पताल से 47 लोग कोरोना वायरस को हराकर घर जा चुके है। इंदौर में अब तक ठीक होकर घर पहुंचने वालों की कुल संख्या 460 तक पहुंच गई है याने कुल पॉजिटिव 1611 पॉजिटिव मरीजों में करीब 29 फीसदी मरीज अब तक ठीक हो चुके है। इंदौर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 77 बताई जा रही है वही पूरी तरह से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 460 हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर निजी क्लीनिक खुलने की बात अफवाह मात्र
कोविड -19 काल मे भ्रामक खबरे फैलाने वालो की कमी नही है जिसके कारण लॉक डाउन के तीसरे फेज में निजी क्लिनिक शुरू किए जाने के संदेश भी इंदौर में वायरल हो गए। तब इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जाड़िया को झूठी अफवाह का खंडन भी करना पड़ा। CMHO इंदौर ने कहा कि सोशल मीडिया में लॉक डाउन 3 के शुरू होने पर शहर मे निजी क्लिनिक खोले जाने की अफवाह पर ध्यान न दे | मैं ऐसी खबरों का खंडन करता हूँ। उन्होंने साफ किया कि वर्तमान में इंदौर में किसी निजी क्लिनिक को खोले जाने की बिलकुल भी अनुमति नही है और इस संबंध में प्रशासन कोई निर्णय लेगा तो आगे समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।