जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर करें महिलाओं का सम्मान, कई थानों और चौकियों में नहीं है महिला शौचालय
जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर करें महिलाओं का सम्मान, कई थानों और चौकियों में नहीं है महिला शौचालय
इंदौर:-मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला ड्राइवर महिला संरक्षक रखा. 1 दिन के लिए गृहमंत्री भी महिला रही. पर क्या सिर्फ इन दिखावे तक ही महिला सम्मान सीमित है?
मध्यप्रदेश में कई पुलिस थाने और चौकिया हैं जहां महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट नहीं है. शहरी थानों में तो अलग से टॉयलेट बन गए हैं लेकिन ग्रामीण अंचल में आज भी इस की दरकार है. महिला पुलिसकर्मी ऑन रिकॉर्ड यह बातें कहने से इंकार कर रही हैं. खाना की किशनगंज थाने के एसआई अनिला पाराशर ने कहा कि असुविधा तो होती है लेकिन हमें अपनी बात रखनी है या कहनी आनी चाहिए जब तक हम खुद सामने अगर समस्या नहीं बताएंगे तो कैसे पता चलेगा कि फील्ड पाया संबंधित पुलिस थानों में महिला अधिकारियों को किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
एसआई अनिला ने बताया कि कई बार तो ऐसे जगहों पर ड्यूटी करना पड़े आता है जहां पर महिला शौचालय नहीं है ऐसे में या तो किसी लॉज या फिर किसी जान पहचान वाले को तलाशना पड़ता है महिला आरोपियों को प्रशाधन के लिए 2 किलोमीटर दूर महू कोतवाली भेजना पड़ता है.