निसरपुर :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित किए
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित किए
निसरपुर से मनीष आमले की रिपोर्ट : – माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल एवं नगर इकाई निसरपुर कोटडा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोराना क्वॉरेंटाइन सेंटर निसरपुर में मरीजों को एवं कोरन टाइम करे हुए व्यक्तियों को फल फ्रूट प्रदान की सभी कार्यकर्ताओं की ओर से भगवान से यह प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ होकर जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचे इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष निसरपुर देवेंद्र पाटीदार श्री राम भाई पाटीदार अंतिम पटेल दूर जी भाई सिपाही दिनेश पाटीदार वीरेंद्र पटेल भूपेंद्र प्रजापत अंतिम चौहान विजय पाटीदार वासुदेव पाटीदार लालू प्रजापत विनोद कुमावत राधेश्याम गढ़वाल बुद्धि चंद कुमावत उमा टेंट राजू टीकम शिवम सेन मुकेश डाक बंगला कमल डाक बंगला कैलाश पाटीदार मोतीलाल कामदार कैलाश देओल वाला दिलीप भाई करौंदिया कुंवर सिंह करौंदिया विनोद मोटा प्रवीण धनगर गोलू सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश में सुख शांति तथा समृद्धि प्रदान हो ऐसी कामना की