सभी खबरें

आयात और निर्यात बढ़ाने के तहत उठाए जाएंगे कदम : निर्मला सीतारमण 

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर कहा – महंगाई की दर 4 प्रतिशत निचले स्तर पर है 

 

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी करते हुए कहा गया है कि महंगाई की दर 4 प्रतिशत निचले स्तर पर है | उन्होंने कहा है कि कर-संबंधी सुधार उपायों, निर्यात और घर-खरीदारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा | इसके तहत, निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार का स्पष्ट संकेत होना है | सीतारमण ने कहा है कि हम रिएल एस्टेट के तहत कदम उठाएंगे | हमारा लक्ष्य अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है | इसके तहत, 19 को बैंक अधिकारियों की बैठक है | हम निर्यात बढ़ाने के तहत कदम उठाएंगे |

निर्मला सीतारमण का कहना है कि बैंकों से ऋण के प्रवाह में वृद्धि और सुधार देखा गया है | सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के प्रमुखों से क्रेडिट फ्लो सिस्टम पर मुलाकात की जाएगी | उन्होंने कहा है कि सीपीआई कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स कंट्रोल में है और महंगाई दर कम है | IP नंबर्स भी बेहतर बताए जा रहे हैं | फिस्कल डेफिसिट 2018-19 में 3.4 प्रतिशत पर है | उनका कहना है कि 12 सितंबर से ई-असेसमेंट स्कीम को लागू किया गया है |

वहीं, डीआईएन यानी डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर 14 अगस्त से लागू किया गया है, यानी कोई अधिकारी अब आपको पेपर्स के लिए परेशान नहीं कर सकता है | औद्योगिक उत्पादन में इस वर्ष की पहली तिमाही में सुधार दिखाई दे रहा है | उनका कहना है कि ई-असेसमेंट स्कीम को 12 सितंबर को नोटिफाई किया गया है | ये आदेश 9 सितंबर को नोटिफाई किया गया है |  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button