पश्चिम बंगाल में 9 माह का बच्चा, 6 साल की लड़की और 11 साल का लड़का कोरोना संक्रमित
पश्चिम बंगाल में 9 माह का बच्चा, 6 साल की लड़की और 11 साल का लड़का कोरोना संक्रमित
कोरोना की वजह से अब भारत की स्थिति भी लगातार बिगड़ती ही जा रही है क्योंकि हर दिन संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 22,000 से ज्यादा जानें ले चुका है. करीब पांच लाख लोग इससे संक्रमित हैं. देश में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 74 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोग इससे संक्रमित पाए गए. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया. सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है. पांचों लोगों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
कोलकाता के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित परिवार में 27 और 45 साल की दो महिलाएं, एक 9 माह का बच्चा, 6 साल की लड़की और 11 साल का लड़का है. 27 वर्षीय महिला हाल ही में एक छात्र के संपर्क में आई थी जो ब्रिटेन से लौटा था. उस शख्स की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अधिकारी ने बताया कि वह महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नाडिया की रहने वाली है लेकिन वर्तमान में वह उत्तराखंड में रहती है.