मध्य प्रदेश में एक बार फिर लगने जा रहा है नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश में एक बार फिर लगने जा रहा है नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश में कोरोना ने फिर से दोबारा पैर पसारना शुरू कर दिया हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में तेज़ी से केस सामने आ रहे है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 603 पॉजिटिव केस सामने आए है जिसमें से इंदौर में 219 व भोपाल में 138 पॉजिटिव केस मिले। इतने ज्यादा केस एक दिन में ये साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है इसी स्थिति को देखते हुए एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता हैं। आज शाम इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होंगी इस बैठक में नाइट कर्फ्यू को लेकर फैसला हो सकता हैं। प्रशासन ने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग बड़ा दी है अगर कोई व्यक्ति संक्रमित मिलता है तो उसके संपर्क में आए 15 लोगों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर ये किसी एक व्यक्ति को हो जाए तो पूरा परिवार संक्रमित हो जाता हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे है नागपुर में भी प्रदेश सरकार ने 15 से 31 मार्च तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।