MP:-केंद्र की जांच में बड़ा खुलासा, कोरोना महामारी में बांटा गया चावल मनुष्य के खाने योग्य नहीं- कमलनाथ

MP:- कोरोना महामारी के दौरान वितरित किया जाने वाला चावल खाने योग्य नहीं,

केंद्र की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्रदेश सरकार जनता से माफी मांगे माफी:- कमलनाथ 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :-  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर आज प्रदेश सरकार को घेरा है. ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिस चावल का वितरण किया गया वो मनुष्य के खाने के योग्य नहीं था , यह केन्द्र सरकार के जाँच के उपरांत लिखे एक पत्र के माध्यम से सामने आया है।
यह इंसानियत व मानवता को तार- तार करने वाला होकर एक आपराधिक कृत्य भी है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1301056290441973760?s=19

इसके दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो व सरकार इसके लिये प्रदेश की जनता से माफ़ी माँगे।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1301056328077508608?s=19

  अब देखना यह होगा कि इस मामले पर मध्य प्रदेश  सरकार अपनी क्या प्रतिक्रिया दिखाती है, 

 

Exit mobile version