राज्यसभा से ठीक पहले बना भाजपा, सपा, बसपा, निर्दलीय का मेल, कहीं बिगाड़ ना दे उपचुनाव में भी कांग्रेस का खेल !
- राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,
- सपा-बसपा ने काटी कन्नी
- चुनाव के ठीक पहले बना भाजपा, सपा, बसपा, निर्दलीय का मेल, कहीं बिगाड़ ना दे उपचुनाव में भी कांग्रेस का खेल !
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश(MP) में 3 सीटों पर 19 जून को राज्यसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा ने तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है पर वहीं चुनाव के पहले ही सपा और बसपा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.
आपको बता दें कि प्रदेश के सपा(SP) और बसपा(BSP) की निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपना समर्थन भाजपा को देने का ऐलान किया है.
आज भाजपा(BJP) के विधायक दल की बैठक में बसपा और सपा साथ ही निर्दलीय दल के विधायकों का भाजपा में सम्मिलित होने के आसार जताए जा रहे हैं. वही आज कांग्रेस (Congress)भी कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेगी और कल राज्यसभा चुनाव होगा.
बुधवार रात को भाजपा की तरफ से आयोजित एक डिनर पार्टी में दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर और बैजयंत जय पांडा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक शामिल हुए.
गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के साथ बसपा के दो विधायक रामबाई, संजीव कुशवाहा और सपा के एक राजेश शुक्ला और निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा और सुरेंद्र सिंह शेरा शामिल हुए.
वहीं एक अन्य निर्दलीय विधायक केदार डाबर ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया है. बसपा विधायक राम भाई का पूरा समर्थन भाजपा को है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरा साथ नहीं दिया है इसलिए मैं अपना समर्थन भाजपा को ही दूंगी.
भाजपा को अपने दोनों उम्मीदवार की जीत के लिए 104 वोट चाहिए. फिलहाल पार्टी के पास 107 वोट हैं.
इस हिसाब से देखा जाए तो भाजपा की जीत लगभग तय है.. पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि मध्य प्रदेश की राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.