भोपाल: सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादित बयान, कहा "मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा, अपनों की कुदृष्टि से बचने के लिए घरों में पहने हिजाब"
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक और विवादित बयान, कहा मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा
भोपाल:– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक विवादित बयान फिर से सामने आया है. इस बार उन्होंने हिजाब पर बड़ा बयान दिया है. बताते चले कि हिजाब इन दिनों विवाद का विषय बना हुआ है.
साध्वी प्रज्ञा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुस्लिम लड़कियों को अपने घरों में ही खतरा है इसलिए अपनों की कुदृष्टि से बचने के लिए घरों में ही हिजाब पहने.
यहां देखें पूरा वीडियो:-
https://twitter.com/thelokniti/status/1493949869861457925?t=4NlMSiP16-iPiBcgWMmvSQ&s=19
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिर्फ इतना कह कर ही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि जिनके घरों में बुआ की लड़की, मौसी की लड़की, पहले बाप की पहली बीवी की लड़की हम सब से शादी कर सकते हैं तो हिजाब तुम्हें घर में पहनना चाहिए. बाहर निकल कर तुम सूरत दिखाओ या ना दिखाओ तुम खूबसूरत हो या बदसूरत हमें क्या लेना देना. लेकिन जहां हिजाब पहनना है वहां खिजाब लगा कर रखेंगे. जहां खिजाब लगाना है वहां हिजाब पहनकर रखेंगे. भाई उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा.
सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा का यह विवादित बयान वायरल होने लगा है.
साध्वी प्रज्ञा अक्सर कर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं इस पर हिजाब को लेकर उन्होंने यह विवादित बयान दिया है.
आगे देखना होगा कि अब इस पर विपक्षी दल क्या कुछ कहेंगे.