जबलपुर:- नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी को हुआ कोरोना,हाल ही में की थी बेटी की शादी, 400 से ज्यादा लोग हुए थे शामिल!
जबलपुर:- नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी को हुआ कोरोना,
- नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी को हुआ कोरोना
- हाल ही में बेटी की हुई शादी,
- 400 लोग शादी में थे मौजूद
जबलपुर :- जबलपुर(Jabalpur) नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं आपको बता दें कि हाल ही में उनकी बेटी की शादी थी. जबलपुर के गुलजार होटल से राकेश अयाची (Rakesh Ayachi)की बेटी की शादी हुई इस शादी में लगभग 400 लोग मौजूद थे. आयाची के बेटी की शादी 1 जुलाई को हुई थी.. सूत्रों की माने तो इस शादी में जबलपुर सांसद, कई नामचीन विधायक एवं दिग्गज नेता शामिल हुए थे.
बताते चलें कि अपर आयुक्त की बेटी के विवाह समारोह के कार्यक्रम महानद्दा स्थित गुलजार होटल व विजन महल में हुए थे। इस समारोह में शामिल रहे बेटी के अपर आयुक्त पिता समेत 10 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तथा सैकड़ों लोगों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
राकेश अयाची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है… साथ ही शादी में शरीक हुए लोगों पर भी संकट छा चुका है..
इतना सब कुछ होने के बाद भी गुलजार(Hotel Gulzar) व विजन महल होटल से सीसीटीवी फुटेज जब्त नहीं किए… स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने अभी तक होटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. शादी के कार्यक्रम अलग-अलग होटल में संपन्न हुए थे..