सभी खबरें

MP:- बिजली बिल से परेशान करीब 5000 उद्योगपति देंगे ई-धरना

MP:- बिजली बिल से परेशान करीब 5000 उद्योगपति देंगे ई-धरना

 Bhopal Desk:Garima Srivastav

मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh)के छोटे उद्यम उद्योगपति इस लॉक डाउन के दौरान अत्यधिक बिजली बिल आने से बेहद परेशान है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार 20 लाख करोड़ के पैकेज में उद्योगपतियों के हित में कार्य किए जाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)के राज में बिजली बिल हद से ज्यादा बढ़ गई है. जिससे छोटे मध्यम उद्योगपति बेहद परेशान हैं. शिवराज सरकार से नाराज उद्योगपतियों ने 21 मई को ऑनलाइन धरना देने का फैसला लिया है. 

AIMP के अनुसार लॉक डाउन के चलते करीब 2 महीने से फैक्ट्रियां बंद है पर इसके बाद भी लाखों रुपए के बिजली के बिल जारी कर दिए जा रहे हैं. 

 एक तरफ जहां उद्योग बंद है दूसरी तरफ उद्योगपतियों को मजदूरों को वेतन भी देना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ बिना काम के बिजली के इतने ज्यादा बिल जारी कर दिए जा रहे हैं. ऐसे में उद्योगपतियों के लिए बड़ी मुश्किल सामने आ खड़ी है. इसे देखते हुए एक 21मई को उद्योगपतियों द्वारा ऑनलाइन धरना देने का फैसला लिया गया है. डेढ़ घंटे के इस ई-धरना (E-Strike)में उद्योगपति हाथों में मांग लिखी तख्तियां लेकर शामिल रहेंगे. इस ई-धरना में करीब 5000 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button