MP Politics:- कमल कराएंगे कमल पर FIR, कमलनाथ जाएंगे जेल !

 

कमल पटेल कराएंगे कमलनाथ पर FIR, कमलनाथ को भेजेंगे जेल

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :-  कमल पटेल(Kamal Patel) ने आज एक बयान में कहा कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) पर FIR करेंगे और उन्हें जेल भेजेंगे. 

 कमल पटेल ने मीडिया से कहा कि आप लोगों ने छापा था कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यह कमलनाथ का ऐतिहासिक फैसला है कि उन्होंने 4800000 किसानों का 2लाख तक का कर्जा माफ किया. जिसके बाद बोर्ड में 54000 करोड़ लिख दिया और
 और 200 करोड़ रुपए खर्च किए. जिसकी जांच कराएंगे और कमलनाथ को जेल भेजेंगे.

https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1269578140210343936?s=09

 एक तरफ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस(CoronaVirus) तेजी से फैल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में सियासी घमासान चालू है. 

Exit mobile version