बड़वानी :- महामारी के दौर में प्राइवेट शिक्षण संस्थान दिखाएं उदारता, ना ली जाए 3 माह के शिक्षण शुल्क:- सांसद गजेंद्र सिंह पटेल
- असाधारण परिस्थिति को देखते हुए प्राइवेट शिक्षण संस्थान दिखाएं उदारता
- नही ले तीन माह का शिक्षण शुल्क – सांसद गजेंद्र सिंह पटेल
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:- देश -प्रदेश- जिले में कोराना वायरस के कारण असाधारण परिस्थिति निर्मित हो गई है। घोषित लाॅक डाउन के कारण सभी अपने घरो में रह रहे है। ऐसे में लोगों का कहना है कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानो को भी उदारता दिखाना होगा, उन्हें तीन माह अप्रैल, मई, जून का शिक्षण शुल्क माफ करने की घोषणा करना चाहिए, जिससे गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारो को राहत मिल सके।
क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने सोमवार को आयोजित डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बाते कही । इस पर तय किया गया कि कलेक्टर अपने स्तर पर जो आवश्यक होगा वह निर्देश इस संबंध में जारी करेंगे। बैठक में तय किया गया है कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानो से इस बाबत् समन्वय बनाकर निर्णय करवाया जाए। जिससे निर्मित विशेष परिस्थिति का मुकाबला सभी मिलकर, कर सके ।
बैठक के दौरान तय किया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणानुसार जिले में भी कंटेनमेंट जोन के बाहर के मोहल्लो में संचालित सब्जी, फल, किराना की दुकानो को भी प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक प्रारंभ कराई जाए।
किन्तु इस दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन करने के साथ-साथ सभी अपने फेस पर मास्क जरूर पहने. यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार को दी जाये । बैठक के दौरान स्पष्ट किया गया कि यह व्यवस्था बड़वानी नगर एवं सेंधवा नगर की विशेष स्थिति के मद्देनजर लागू नही होगी. अर्थात इन दोनो नगरो में पूर्व की ही व्यवस्था निरन्तर जारी रहेगी ।
बैठक के दौरान, दूसरे राज्यों से लौटने वाले हमारे जिले के मजदूरो को उनके गृहग्राम तक पहुंचाने और उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के कार्य की भी समीक्षा कर इसमें संतोष व्यक्त किया गया । वही तय किया गया कि जिले में लाॅक डाउन के दौरान फॅसे दूसरे राज्य के ऐसे लोग जो अपने राज्य जाना चाहते है, उनका भी बायोडाटा तैयार किया जाये। जिससे राज्यों के मध्य होने वाली चर्चा उपरान्त तय होने वाले प्रक्रियानुसार इनके लिये भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराते हुये इन्हें इनके गणतव्य स्थल तक पहुंचाया जा सके ।
बैठक में सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर रेखा राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, सिविल सर्जन डाॅ. आरसी चोयल, अशासकीय सदस्य जगदीश यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।