नई दिल्ली :- नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर चल रही भाजपा की बड़ी बैठक, कर रहे रणनीति तैयार
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar) के घर पर बैठकों का दौर जारी है जिसमें भाजपा के तमाम नेता धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, पहुंचे हुए हैं। नरेंद्र सिंह तोमर का घर फिलहाल अभी सेंटर पॉइंट बना हुआ है कल से यहां पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आज सुबह तकरीबन 4 घंटे की बैठक के बाद 2 घंटे का विराम लिया गया और जिसके बाद फिर से लगातार बैठक शुरू हो गई है।
इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद है बैठक में लगातार रणनीति की तैयारियां की जा रही हैं यहां से उन तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा रहा है जो मध्य प्रदेश में हो रहा है। यह भी माना जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर शिवराज सिंह चौहान भी जा सकते हैं फिलहाल बड़े नेता नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर लगातार अगुवाई कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह नेता अमित शाह के घर पहुँच सकते हैं।