नई दिल्ली :- अमित शाह के साथ सिंधिया पहुंचे थे पीएम हाउस, जानिए आज किन बड़े बदलाव की है संभावना

नई दिल्ली :– ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल कांग्रेस को अपना इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद माना जा रहा है कि आज 12 बजे तक वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सिंधिया की नाराज़गी को कांग्रेस समझ नहीं सकी। जिस वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के ही नेताओं का मानना है कि सिंधिया को कोई भी मंत्री पद न देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
पीएम हाउस पहुंचे सिंधिया :-
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कल 9:58 पर अपने दिल्ली निवास स्थान से निकले थे और वह अमित शाह के साथ 10:55 पर पीएम हाउस पहुँच चुके थे। और वार्तालाप करते 11:55 पर पीएम हाउस से बाहर निकले।
अब लगतार यह बात सामने आ रही है कि सिंधिया अपने 18 साल के सफर को कांग्रेस के साथ ही पीछे छोड़ आए हैं और अब भाजपा का दामन थामने को तैयार हैं।
पर जब तक सिंधिया भाजपा (BJP)का हाथ न थाम ले तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस सियासी घमासान में मिनटों भर में तख्ता पलट हो जाता है।
फिलहाल तो सिर्फ उम्मीद जताई जा रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda)प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी देंगे