बरसते कोरोना के कहर की वजह से नेपाल बॉर्डर पर तैनात हुई NDRF की टीम, बेंगलुरू में हुए स्कूल बंद
बरसते कोरोना के कहर की वजह से नेपाल बॉर्डर पर तैनात हुई NDRF की टीम, बेंगलुरू में हुए स्कूल बंद
कोरोना ने पूरी दुनिया में पैर पसारना शुरु दिया है वही भारत के लोग आज भी इस वायरस के प्रति जागरुक नही है जिसकी वजह से कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सौनौली में NDRF की टीम मौजूद है. वह यहां इमीग्रेशन,एसएसबी एवं कस्टम के जवानों एवं अधिकारियों को कोरोना वायरस की सावधानियां एवं बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं. कोरोना से निपटने को इमीग्रेशन समेत तमाम प्रक्रियाओं के दौरान कैसे वहां मौजूद लोग सुरक्षित रह सकते हैं. यह भी NDRF की टीम के द्वारा बताया गया. इसके अलावा बेंगलुरू में उत्तरी बेंगलुरू क्षेत्र के स्कूलों में KG, LKG और UKG के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.ताकि बच्चों में किसी भी तरह का संक्रमण न फैले। साथ ही रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने अपने सेवा नेटवर्क पर लोगों को कॉलर ट्यून के रूप में 30 सेकेंड का कोरोना वायरस पर जागरुकता संदेश सुनाना शुरू कर दिया है. उधर इटली में भी लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. वहां अब तक 366 लोग संक्रमित हुए हैं.