सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live :- इतना ठगा हुआ खुद को महसूस नहीं किया प्यार और समर्थन के बदले धोखा मिला :- सुप्रिया सुले
महाराष्ट्र के राजनीती ने कल रत से जो रुख बदल रही है जो बिलकुल समझ से परे है| कल रात इतने अटकले लगाने के बाद आखिर शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने के लिए हरी झंडी जैसे दिखाई, उधर भाजपा ने भी राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा थोक दिया|
सुबह होते ही अजित पवार के साथ मिलकर फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद का कमान संभाल लिया, और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का कमान संभाला है| इस से नाराज एनसीपी नेता सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है,जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी और परिवार टूट गए यह बयान उन्होंने अजित पवार के भाजपा के साथ सरकार बनाने के फैसले पर अभी दिया है पार्टी और परिवार टूट गई कभी इतना ठगा हुआ खुद को महसूस नहीं किया प्यार और समर्थन के बदले धोखा मिला|