राहुल गांधी में लगती है निरंतरता की कमी – शरद पवार
महाराष्ट्र – राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता राहुल गांधी पर करारा तंज कसा हैं। शरद पवार ने कहा कि उनमें कुछ हद तक निरंतरता की कमी लगती हैं। एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने के लिए तैयार है, तो पवार ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं। उनमें निरंतरता की कमी लगती हैं।
कांग्रेस के भविष्य और यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पार्टी के लिए बाधा बन रहे हैं तो पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता हैं।
दोबारा राहुल गांधी बन सकते है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हां के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी। लेकिन अब कांग्रेस में जल्द ही अध्यक्ष पद का चुनाव होना है, और उम्मीद की जा रही है कि फिर इस पद पर राहुल गांधी आ सकते हैं। राहुल गांधी को दोबारा पार्टी की कमान सौंपी जाएगी।