सभी खबरें
Sushant Case:- मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए NCB की हिरासत में भेजा।
- कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक भेजा एनसीबी की हिरासत में
- रिया चक्रवर्ती को जल्द भेजा जाएगा समन
मुंबई:- सुशांत मामले में मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए NCB की हिरासत में भेजा है.
मुथा अशोक जैन,डिप्टी डीजी, दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र, NCB ने कहा कि हम उन्हें (रिया चक्रवर्ती) और शायद कुछ और भी लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे क्योंकि हमें भी स्पष्टता चाहिए कि किसने क्या किया.
हमारे पास 4 लोग 9 सितंबर तक हैं, हम रिमांड लेते हैं क्योंकि हम विभिन्न आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर उनकी भूमिका को स्पष्ट कर सकें। पूछताछ में जो भी लोग प्रासंगिक हैं उन्हें हम समन देकर बुलाएंगे जिसमें रिया भी शामिल हैं.
एनसीबी और सीबीआई लगातार इस मामले में जुटी हुई है सभी साक्ष्यों को इकट्ठा करने का प्रयास जारी है. वृक्ष मामले में अब रिया चक्रवर्ती को भी समन भेजा जा सकता है.