सभी खबरें

Narsinghpur : घरवालों ने जबरदस्ती भेजा स्कूल, तो बच्चे ने लगाई फांसी

नरसिंहपुर : आयुषी जैन : नरसिंहपुर के सांईखेड़ा में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे (student) की लाश (deadbody) फांसी पर लटकी मिली.
घरवालों का कहना है बच्चे ने आत्महत्या (suicide) की है. वो स्कूल(school) नहीं जाना चाहता था. परिवार ने उसे स्कूल भेजा तो उसने रास्ते में फांसी लगा ली. बच्चे के पिता नहीं हैं. वो अपने दादा के घर रहता था. फिलहाल पुलिस (police) जांच कर रही है कि मामला आत्हत्या है या कुछ और.

नरसिंहपुर के साईंखेड़ा गांव में मातम पसरा है. यहां रहने वाले चौथी कक्षा के छात्र की मौत से सब सदमे में हैं. इस बच्चे की लाश घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में फांसी पर लटकी मिली. घरवालों का कहना है कि वो स्कूल नहीं जाना चाहता था, शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

स्कूल ना जाने की ज़िद पर अड़ा था बच्चा
छात्र सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में कक्षा चौथी में पढ़ता था. रोज की तरह मां ने उसे स्कूल जाने के लिए तैयार किया. लेकिन बच्चा स्कूल ना जाने की ज़िद पर अड़ा था. मां ने ज़बरदस्ती उसे तैयार कर स्कूल के लिए रवाना कर दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद देखा कि घर के पास बन रहे मकान में बच्चे की लाश फांसी पर लटक रही थी. घरवाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.


हम आपको बता दें, फिलहाल साईंखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये मामला आत्हत्या का है या हत्या का. बच्चे के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपनी मां के साथ अपने दादा के पास रहता था.परिवार का कहना है वो अकेला होने के कारण बहुत लाड़ला था इसलिए स्कूल जाने के लिए उसे डांट फटकार पसंद नहीं आयी और उसने खुदकुशी कर ली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button