विकास दुबे गिरफ़्तारी:- कांग्रेस की सीबीआई जांच मांग पर नरोत्तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस हर काम में कमी निकालती है, वो मिलीभगत के अलावा और क्या आरोप लगा सकते हैं
विकास दुबे गिरफ़्तारी:- कांग्रेस की सीबीआई जांच पर नरोत्तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस हर काम में कमी निकालती है, वो मिलीभगत के अलावा और क्या आरोप लगा सकते हैं
Bhopal Desk:Garima Srivastav
कांग्रेस की सीबीआई जांच पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस तो हर काम में कमी निकालती है उसने आज तक कभी किसी भी चीज की तारीफ की है क्या.?
कांग्रेस में हमारे ऊपर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं वह मिलीभगत के अलावा और क्या आरोप लगा सकते हैं.. आज ही सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.. कॉन्ग्रेस आरंभ से ऐसा ही करती आई है आरोप और प्रत्यारोप उनकी आदत है.
बता दे कि कांग्रेस लगातार यह कह रही है कि इसमें कोई झोल है सीबीआई जांच कराई जाए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर आज ही पूरा खुलासा हो जाएगा, अभी प्रारंभिक दौर है जल्द ही पूरे मामले को साफ किया जाएगा..
बता दें कि विकास दुबे ने मंदिर में दर्शन के लिए ₹250 का टिकट लिया था. इस दौरान उसने फर्जी आईडी का इस्तेमाल भी किया था.. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया है और ट्वीट करते हुए विकास दुबे के सरेंडर को प्रायोजित बताया है.
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए यह प्रायोजित सरेंडर किया गया है.. साथ ही यह भी कहा कि एमपी बीजेपी के सीनियर नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है. तो लगातार एक के बाद एक बड़े आरोप आप सरकार पर लगते नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक ट्वीट करके उत्तर प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार और दोनों सरकारों की पुलिस पर निशाना साधा जा रहा है..
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा सवाल करते हुए कहा कि आखिर विकास दुबे मध्य प्रदेश ही क्यों आया… और इसका किन-किन लोगों से संबंध है.. विकास दुबे की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए..