7 ग़द्दारों ने हश्र देख लिया अपना..ना मंत्री , ना विधायक रहे , सड़क पर आ गये…ना घर के रहे ना घाट के

7 ग़द्दारों ने हश्र देख लिया अपना..ना मंत्री , ना विधायक रहे , सड़क पर आ गये…ना घर के रहे ना घाट के

 मध्यप्रदेश मे कल उपचुनाव के नतीजे आ गए. भारतीय जनता पार्टी ने 19 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई. इसी बीच अब कांग्रेस के नेता, और प्रवक्ताओं की बयानबाजी शुरू है.
 कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा मे शामिल हुए विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि
7 ग़द्दारों ने हश्र देख लिया अपना..ना मंत्री , ना विधायक रहे , सड़क पर आ गये…ना घर के रहे ना घाट के…
बाक़ी ग़द्दारो का भविष्य भी सिर्फ़ तीन वर्ष का है…

 नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए 22 विधायकों पर निशाना साधा है.. बताते चलें कि सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल में भी सिंधिया ने अपनी ज्यादा जगह नहीं बना पाए.. लगभग आधे क्षेत्रों में भाजपा तो आधे क्षेत्रों में कांग्रेस ने अपना दबदबा जमाया.. 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में उनके सीएम हाउस पर पहुंचकर बधाई दी..

Exit mobile version