मेरे प्यारे भाइयों और बहनों मुझे माफ़ करना – शिवराज सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना का कहर तेज़ी से फैल रहा हैं। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भोपाल में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। कोरोना के इस बढ़ते कहर को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने भोपाल को पूरी तरह से लॉक करने का फैसला लिया हैं।
क्लेक्टर के इस फैसले के बाद सीएम शिवराज ने भोपाल की जनता से माफी मांगी
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं भोपालवासियों से क्षमा मांगते हुए आग्रह कर रहा हूं कि राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं। जिसे देखते हुए लॉकडाउन अधिक सख्त किया गया हैं। दूध और दवाई के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। संक्रमण की चैन तोड़ना ही बचने का उपाय है, इसलिए आप घर से बाहर ना निकलें।
बताते चले कि भोपाल में कोरोना के कहर को देखते हुए सख्त लोक डाउन किया गया हैं। भोपाल को 10 जोन में बांटा गया हैं। इसके साथ ही घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।