निकाय चुनाव : मुख्यमंत्री शिवराज ने ली बड़ी बैठक, कही ये बात
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नगरी निकाय को लेकर भाजपा कार्यलाय में एक बैठक ली। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहें। वहीं, बैठक के बाद सीएम शिवराज ने बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शंखनाद कर दिया है। कल औपचारिक रूप से भाजपा के कार्यकर्ता बूथ विजय का संकल्प लेंगे।
उन्होंने बताया कि शंखनाद के साथ जनता से संपर्क करने के लिए भी निकलेंगे। जनता से संपर्क करेंगे हितग्राहियों से संकल्प करेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा मैं खुद एक बूथ में जाऊंगा और भूत में विजय का संकल्प लूंगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ने ही काम किया है कांग्रेस ने तो बर्बाद किया है और भारतीय जनता पार्टी ने पुनर्निर्माण किया है और विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आगे भी चाहे ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो या फिर नगरी निकाय क्षेत्र का विकास हो उसको भी भाजपा ही आगे बढ़ाएगी। सभी तरह की योजनाओं का भी सरकार का अच्छी तरह से क्रियान्वयन करेगी।