बीजेपी ने किया राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान! सामने आया VIDEO

भोपाल। मध्यप्रदेश में पीछले कई दिनों से चल रही बीजेपी की विकास यात्रा का आज समापन है। जिसके चलते भोपाल में बूथ विस्तार योजना की बैठक में वंदे मातरम गाया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल ने उन्हें रोक कर दोबारा राष्ट्रगीत का गायन शुरू करवाया। कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले ने इसका वीडियो जारी कर इसे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान बताया है।
कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले ने वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा कि बीजेपी ने एक बार फिर साबित किया कि वह देशद्रोहियों की पार्टी है। भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान किया गया। साथ ही पीएमओ को वीडियो ट्ववीट कर लिखा कि राष्ट्रगीत बीच में ही रुकवाया, ये कृत्य करने वालों पर रासुका लगाएँगे क्या ?
बीजेपी ने एक बार फिर साबित किया कि वह देशद्रोहियों की पार्टी है।
भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का अपमान।बीच में ही रुकवाया राष्ट्रगीत।@PMOIndia यह कृत्य करने वालों पर रासुका लगाएँगे क्या? pic.twitter.com/Oz2lNiKRAV— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) February 26, 2023
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 फरवरी से शुरू हुई बीजेपी की विकास यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाप्त होने जा रही है। समापन समारोह में सीएम शिवराज भी शामिल हुए। समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री के बुधनी विधानसभा के बकतरा गांव में किया जाएगा।