नगर निगम अध्यक्ष पद चुनाव : BJP ने भोपाल-इंदौर में घोषित किए अपने उम्मीदवार, इनको मिला मौका

भोपाल : मध्यप्रदेश में नगर निगम और नगर पालिका के लिए सभापति के चुनाव किए जा रहे हैं। इसी बीच बीजेपी द्वारा इंदौर और भोपाल नगर निगम के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की है। बता दे कि इस बार नगर निगम चुनावों में भोपाल-इंदौर में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है ऐसे में दोनों शहरों में बीजेपी के ही अध्यक्ष बनना लगभय तय है।
भोपाल से इनको बनाया गया उम्मीदवार
नगर निगम में भोपाल से अध्यक्ष पद के लिए किशन सूर्यवंशी को चुना गया है। भोपाल से अनुमान लगाया जा रहा है कि किशन सूर्यवंशी को ही इस पद के लिए चुना जाएगा। दरअसल, भोपाल में 85 वार्डों में से 58 पार्षद बीजेपी के हैं। ऐसे में बीजेपी से ही अध्यक्ष चुना जाना तय है। इसके अलावा किशन सूर्यवंशी भोपाल के वार्ड क्रमांक 28 से पार्षद पद के लिए भी चुने गए हैं।
इंदौर से इनके नाम पर लगी मुहर
इंदौर से अध्यक्ष पद के लिए 2 नाम चर्चा में थे, जिसमें मुन्नालाल यादव और राजेंद्र राठौर के नाम सामने आए थे। राजेंद्र राठौर पहले भी सभापति पद पर रह चुके है जिस वजह से अब मुन्नालाल यादव को ही इसके लिए चुना गया है। बता दे कि मुन्नालाल यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला के भी बेहद खास है। इसलिए उनका नाम चुना गया है।
इसके अलावा इंदौर में भी इस बार बीजेपी की पकड़ रही है। इंदौर में 85 में से 64 वार्डों में बीजेपी के पार्षद चुनाव जीते हैं। ऐसे में इंदौर में भी बीजेपी से ही अध्यक्ष बनना तय है।