MPPSC उम्मीदवार ने इंदौर में खुदकुशी की
MPPSC उम्मीदवार ने इंदौर में खुदकुशी की
- 25 जुलाई को एमपीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुआ था युवक
- कट ऑफ से दो अंक कम मिलने से परेशान
- युवक ने जहर की उल्टी करने के लिए तेल पिया
इंदौर:
25 जुलाई को एमपीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए 25 वर्षीय युवक ने शनिवार की देर रात भंवरकुआं में अपने किराए के मकान में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। युवक परेशान था क्योंकि उसे परीक्षा में वह अंक नहीं मिल रहे थे जिसकी उसे उम्मीद थी। उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह असफल प्रेम प्रसंग के कारण भी दुखी था।
भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दुधी ने बताया कि विनोद बड़वानी का रहने वाला था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इंदौर आया था। वह नानक नगर में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। शनिवार की रात वह घर से निकला और 30 मिनट बाद लौटा और उल्टी करने लगा। उसके दोस्तों ने उससे उल्टी का कारण पूछा जब उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है।
कुछ देर बाद युवक ने जहर की उल्टी करने के लिए तेल पी लिया लेकिन जब उसे ठीक नहीं लगा तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह राज्य में 25 जुलाई को हुई एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुआ था और उसे पता चला था कि उसे कट ऑफ से दो अंक कम मिल रहे हैं जिससे वह परेशान था।
भंवरकुआं पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन उन्हें मृतक के पास से कोई नोट नहीं मिला , पुलिस मामले की जॉच कर रही है।