MPPEB पेपर लीक मामला: PEB के पेपर लीक को लेकर बोले गृहमंत्री, अवैध तरीके से डाउनलोड हुए थे पेपर
MPPEB पेपर लीक मामला: PEB के पेपर लीक को लेकर बोले गृहमंत्री, अवैध तरीके से डाउनलोड हुए थे पेपर
मध्यप्रदेश में पेपर लीक होने की वजह से प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने तीन भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है. यह जांच 6 महीने तक चली जिसमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और स्टाफ नर्स चयन भर्ती परीक्षाएं थी. की परीक्षाएं हो गई थी परिणाम जारी नहीं किए गए थे लगातार सोशल मीडिया पर लोग परिणाम जारी करने की मांग सरकार के सामने रख रहे थे पर इन परीक्षाओं को लेकर जांच चल रही थी जो अब पूरी हो गई और इन तीनों भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है.
मामले की जांच अब साइबर विंग को सौंपी जाएगी परीक्षा संचालन एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है गिरी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिपली को लेकर कहा कि 10 और 11 फरवरी को वरिष्ठ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा हुईं थी. जिसके बाद शिकायत मिली कि कुछ अभ्यर्थियों के नंबर उनकी अन्य शैक्षणिक उपलब्धि के अनुपात में ज्यादा है जब जांच कराई गई तो परीक्षा संचालन प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आई इसके बाद राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम से तकनीकी जांच कराई गई थी.
इस तरह लीक हुए थे परीक्षा के पेपर :-
जांच में यह बात सामने आई कि 10 फरवरी को करीब 1:30 बजे सिस्टम है का लाभ पाया गया जो पीईबी केंद्र के बाहर डाउनलोड किया गया था इससे पेपर लीक होने की संभावना बनी इसी तरह व्यापम की ग्रुप2 की सब ग्रुप4 भर्ती परीक्षा और ग्रुप 5 की मेडिकल सेवा स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़ी सामने आई इस में 20 जनवरी 2021 को करीब 1:20 और 7 जनवरी 2021 को 9:00 बजे अवैध तरीके से पेपर डाउनलोड किए गए थे.
हालांकि इस परीक्षा को लेकर शिकायत नहीं हुई थी लेकिन तकनीकी जांच में अवैध तरीके से पेपर डाउनलोडिंग की बात सामने आई