सभी खबरें

जबलपुर:- अब तक जारी नहीं किया गया बीएचएमएस का टाइम टेबल,MPMSU प्रशासन द्वारा छात्रों को किया जा रहा है परेशान

जबलपुर:- अब तक जारी नहीं किया गया बीएचएमएस का टाइम टेबल,MPMSU प्रशासन द्वारा छात्रों को किया जा रहा है परेशान

 

 जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव:-  मध्यप्रदेश के जबलपुर के एमपीएमएसयू(MPMSU) में अब तक BHMS का टाइम टेबल जारी नहीं किया गया…. बता दे कि बीएचएमएस का एक्जाम 3 जून से होना तय था पर कोरोनावायरस की वजह से  परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया.. छात्र-छात्राओं के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बीएचएमएस की परीक्षाएं 31 जुलाई तक कंडक्ट कराई जाएंगी.. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएएमएस,  बीडीएस  चतुर्थ वर्ष, एमडीएस का टाइम टेबल जारी कर दिया, तो वही एमडीएमएस की परीक्षाएं कराई जा रही है… 
 छात्रों का कहना है कि उनके टाइम टेबल के बारे में जब भी वह वाइस चांसलर टीएन दुबे को मेल के द्वारा कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं तो वाइस चांसलर द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आती है… वही विश्वविद्यालय के जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर उधर से जवाब आता है कि 2 दिन पहले आप का टाइम टेबल साइट पर अपलोड कर दिया गया है… 
 पर असल में बीएचएमएस का टाइम टेबल अभी तक अपलोड नहीं किया गया है…. 
 यह पूर्णतः छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है…. 
 मेडिकल स्टूडेंट के छात्र-छात्राओं ने सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि जब मध्यप्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी के सभी वर्ष के छात्रों के लिए जनरल प्रमोशन दिया गया तो मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सेज के टाइम टेबल घोषित क्यों किए? 
 क्या मेडिकल छात्रा ने छात्रों से अलग है या हमारे अंदर कोरोनावायरस ने की अलग से इम्युनिटी है या फिर हमारी जान की कोई कीमत नहीं जो केवल मात्र मेडिकल छात्रों को मौत के मुंह में झोंका जा रहा है…. 
 हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है, ऐसे में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्र आखिर कहां रहेंगे? 
 लॉकडाउन से पूर्व होली का अवकाश था.. जिसमें सभी छात्र घर गए थे, और वही कोरोना की वजह से छात्र वापस नहीं लौट पाए…… घर पर पाठ्य सामग्री ना हो पाने की वजह से बिना पढ़े एग्जाम देना कैसे संभव है? 

 मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं ने सरकार से निवेदन किया कि हमें हमें हमारे टाइम टेबल के बारे में उचित जानकारी दी जाए, साथ ही जिस प्रकार से सभी छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया है उसी प्रकार हमें भी जनरल प्रमोशन दिया जाए…… हमारे भविष्य के बारे में जो भी उचित निर्णय हो सरकार जल्द से जल्द ले..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button