सिहोरा : बिजली विभाग की लापरवाही, जान पर न पड़ जाए भारी
सिहोरा : बिजली विभाग की लापरवाही, जान पर न पड़ जाए भारी
लोगों को बिजली के खम्भे गिरने का खतरा : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर घाट सिमरिया, मोहतरा, गांधीग्राम में हादसे का खतरा
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किनारे स्थित गांधीग्राम, मोहतरा व घाटसिमरिया ग्रामों से व खेतों के रास्ते होकर गये बिजली के झुके हुए पोल तथा पोल व ट्रांसफार्मर से ली गयी लाइन से किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा ग्रामीणों को हमेशा बना रहता है।
क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे जर्जर हालात में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे खंभों के पास से गुजरने वालों में इस बात का भय बना रहता है कि कहीं झुके खंभा गिर न जाए और वह हादसे के शिकार न हो जाएं। खास बात यह है कि इन खतरनाक खंभों के पास से विभागीय अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन खतरे को दरकिनार करते हुए खंभों को बदलने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा सड़क किनारे खंभा लगवाकर उस पर 1100 केवी और एलटी का तार दौड़ाया गया है, लेकिन अधिक बरसात होने से जहां खंभे की जड़ सड़ गई है, वहीं कई जगहों पर खंभा सड़क की तरफ झुकते हुए हैं अब गिरे कि तब गिरे की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं।
केस (1) : मोहतरा में पूर्व में लगा विद्युत पोल सर्विस लाइन पर रखा हुआ है जिससे सर्विस लाइन झुकती जा रही है। यह खंभा कई माह से जमीन की तरफ करीब आधा झुका हुआ है।खेतों में काम करने वालों की नजर व्यस्तता के बाद भी बार-बार खंभे पर इस भय से जाती है कि कहीं खंभा उनके ऊपर न गिर जाए और वह किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाएं।
केस (2) : ग्राम घाटसिमरिया में 1100 केवी लाइन वाले कुछ खम्भे झुककर सर्विस लाइन वाले खम्भे पर टिकने से लाइन पलटने का ग्राम वासियों को खतरा बना हुआ है। झुके खंभे से भयभीत हैं।ग्रामीणों ने बताया कि खेत में लगा 1100 केवी लाईन का खंभा 4 माह से झुका हुआ है। इस खंभे के कभी भी गिरने की आशंका को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। तार के नीचे खेतों में काम करने वाले लोगों की सांस इस बात से ऊपर-नीचे होती रहती है कि कहीं उसके गिरने से वह करेंट का शिकार न हो जाएं।
केस (3) : गांधीग्राम फोरलेन बायपास से लगे ट्रांसफार्मर के तार भी पानी में डूबे है।किसानों के मन में हरवक्त खतरे की घण्टी बज रही है।