MP:उफनाते नाले में बाइक सहित बहा युवक
दमोह। मध्यप्रदेश में बीते दिनों कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जिस कारण कई नाले और नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। इसी बीच बीती रात जिले के हटा क्षेत्र में एक युवक उफनाते नाले में बाइक सहित बह गया। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि घटना मड़ियादो वर्धा मार्ग पर पंप हॉउस के पास की है। जहां देर रात मड़ियादो इलाके में जोरदार बारिश ले कारण नाले उफान पर आ गए। उसी दौरान एक युवक बाइक पर सवार होकर उफनाते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन तेज बहाव के कारण बाइक सहित नाले में बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। अगले दिन रविवार सुबह नाले में युवक का शव पड़ा हुआ मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान मलथू यादव निवासी बनोली के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।