फिर शर्मसार हुआ मप्र, अस्पताल में तैनात गार्ड ने घसीटते हुए महिला को निकाला बाहर….

मध्यप्रदेश/खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन जिला के अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक मानसिक रोग से पीड़ित महिला को अस्पताल में तैनात गार्ड ने घसीटते हुए बाहर निकाल रहा हैं।
नियम के मुताबिक किसी महिला से डील करने के लिए अस्पताल में महिला गार्ड होनी चाहिए। यह बात सामने आई है कि जिला अस्पताल में कोई महिला गार्ड नहीं हैं। अगर महिला मानसिक रोगी है या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है तो इसकी जानकारी बडे़ डॉक्टरों को देनी चाहिए थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना 18 फरवरी की हैं। अर्द्ध विक्षिप्त महिला घूमत-घूमते अचानक अस्पताल परिसर में आ गई। जब गार्ड ने उसे लावारिस घूमते देखा तो बाहर जाने को कहा। लेकिन, जब महिला ने इससे इनकार किया तो पुरूष गार्ड ने उसे हाथ से घसीटना शुरू किया और घसीटते हुए बाहर कर दिया
इधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला अर्द्ध विक्षिप्त थी। जहां वह खड़ी थी वहां से एंबुलेंस निकल रही थी। उसी एंबुलेंस से बचाने के लिए गार्ड ने महिला को हाथ पकड़ कर बाहर किया।