MP: नर्मदा की छाती चीर कर उसे खत्म कर देने को उतारू प्रशासन के सामने अब ग्रामीणों का डंडा
मध्यप्रदेश / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कही न कही से अवैध रेत खनन के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में चंदला (छतरपुर) से एक मामला सामने आया है, जहां केन नदी में रसूखदारों के संरक्षण में लगातार अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस द्वारा इस पर कोई कदम नहीं उठाने के बाद, परेशान होकर ग्रामीणों ने इस पर खुद से कार्यवाई करनी शुरू कर दी। और मंगलवार की रात इन ग्रामीणों ने बघारी खदान से रेत लेकर जा रहे 30 ओवरलोड ट्रकों को हिनौता थाने के सामने रोक लिया।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह चंदला तहसीलदार पीयूष दीक्षित राजस्व अमले को साथ लेकर हिनौता थाने पहुंचे। उन्होंने 17 ट्रकों पर ओवरलोडिंग का केस दर्ज किया और जब्त करके थाने में रखवा दिया। जबकि 13 ट्रकों को वहां से जाने दिया गया।
उधर, ग्रामीणों का कहना था कि हमारे क्षेत्र से अवैध रूप से करोड़ों की रेत बाहर जा रही है, लेकिन हमें मकान निर्माण के लिए एक ट्राॅली रेत भी नहीं मिलती।