सभी खबरें

MP Unlock : CM शिवराज ने कहा जारी रहेगा Corona Curfew…प्रभारी मंत्री और अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहीं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है, परंतु पूरी सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ स्थानीय परिस्थितियों के मूल्यांकन के बाद ही बाजार खोलने की प्रक्रिया को धीरे-धीरे आरंभ करें।

सीएम शिवराज सिंह ने जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों से संवाद में रहें और समितियाँ अपनी सक्रियता लगातार बनाकर रखें।

बाजार खोलने की प्रक्रिया को कोविड की स्थिति को देखते हुए ही आरंभ किया जाए। जो पंचायतें ग्रीन जोन में हैं और जहाँ एक भी कोरोना का प्रकरण नहीं है, वहाँ हाट बाजार खोलने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड की पहली लहर आने, उसके समाप्त होने और पुनः दूसरी लहर आने की परिस्थितियों और कारणों का अध्ययन करें। इस अध्ययन से सीखने की आवश्यकता हैं। हमें यह देखना होगा कि किस वजह से दूसरी लहर आयी, इसके आधार पर ही हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं। इसके लिए कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना आवश्यक हैं।

बता दे कि मध्य प्रदेश एक्टिव केसेस की संख्या के आधार पर देश में 19वें नंबर पर आ गया हैं। MP का एक भी जिला अब रेड जोन में नहीं हैं। सभी जिलों की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम हैं। नये पॉजिटिव प्रकरणों की तुलना में अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 6 जून को 735 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए, जबकि 1934 व्यक्ति रिकवर हुए। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button