MP में 20 मंत्रियों ने सौंपा कमलनाथ को इस्तीफ़ा, सिंधिया समर्थक 8 मंत्री अभी भी गायब
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की सियासत में अब एक नया मोड़ आ चूका हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित उनके 27 समर्थक विधायकों के मोबाइल फोन अचानक बंद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो सब बेंगलुरु में हैं। वहीं, सिंधिया समर्थक विधायकों के गायब होते ही प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन में आए, और देर रात अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई।
मंत्रिमंडल की बैठक में भी करीब 20 मंत्री मौजूद रहे। जबकि आठ मंत्री सिंधिया के समर्थक हैं जो इस बैठक में मौजूद नहीं थे। वहीं, दूसरी तरफ सरकार को बचाने के लिए कमलनाथ के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया हैं। अब सीएम कमलनाथ नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी और हमारी सरकार को कोई संकट नहीं हैं। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया हैं।
वहीं, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया की – ‘अभी-अभी हमने मंत्रिमंडल बैठक में मुख्यमंत्री को अपने-अपने इस्तीफे सौंपे हैं। ‘मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए ये इस्तीफे दिए हैं। उन्होंने बताया की ‘लगभग 20 मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं। वर्मा ने बताया कि अब मुख्यमंत्री अपने विवेक से मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।
इसके अलावा मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने बताया कि, ‘मंत्रिमंडल की बैठक में हमने मुख्यमंत्री को अपने-अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। अब कमलनाथ नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं।