MP : शिवपुरी कलेक्टर दूसरी बार पाए गए Corona Positive, सीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
भोपाल : राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से कोरोना के केस बढ़ने की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसने एमपी को भी सतर्क कर दिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
बताया जा रहा है की शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दो दिन पहले खराब स्वास्थ्य होने के चलते उन्होंने कोविड टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट आई है, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
बता दे कि ये दूसरा मौका है जब वे पॉजिटिव पाए गए है, इसके पहले वे पहली लहर में भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
वहीं, इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहें। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि लापरवाही बिलकुल न करें। हालात को हल्के में न लें और दूसरे राज्यों पर लगातार नजर रखें।
सीएम ने कहा कि उत्तर भारत के जिन राज्यों में तुलनात्मक रूप से प्रकरण अधिक हैं उन पर नजर रखी जाए और लोग जागरूक एवं सतर्क रहें। वहीं, बैठक के बाद मंत्री सारंग ने कहा की फिलहाल एमपी में किसी भी तरह के प्रतिबंध का कोई विचार नहीं है। क्योंकि मध्यप्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है। अभी जरूरत महसूस नहीं हो रही है।