MP : इस तारीख से खोले जाएंगे स्कूल! मंत्री इंदर सिंह का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश/भोपाल : प्रदेश में डेढ़ साल से स्कूलों को बंद रखा गया हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही हैं। जबकि शिक्षा विभाग का कहना है कि ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है लेकिन इससे उनका बौद्धिक विकास रुक गया हैं। जिस वजह से स्कूल खोलना जरूरी हैं।
इसी बीच ख़बर है कि सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से स्कूल खोले जा सकते है, जिसके लिए अलग अलग तरह के फॉर्मूले तैयारी किए जा रहे हैं।
इस मामले में मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि एक जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है लेकिन बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। फार्मूला तैयार किया जा रहा। जहां 6 से 8वीं तक के बच्चे को हफ्ते में एक या 2 दिन के लिए स्कूल भुलाया जा सकता हैं। वहीं नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए ऑड इवन फार्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि पहली से 5वी तक के बच्चे को फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से ही शिक्षा दी जाएगी।
खबरों की माने तो प्रदेश के ऐसे गांव जहां संक्रमण के केस नहीं है वहां स्कूल खोले जाएंगे। ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण के केस सामने नहीं आ रहे है वहां भी स्कूल खोलने पर सहमति बन सकती हैं। जबकि संक्रमण वाले इलाकों में स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा किस उम्र तक के बच्चों के लिए स्कूलों को खोला जाएगा इस पर भी सहमति बन सकती हैं।
बता दे Corona की दूसरी लहर प्रदेश में धीमी पड़ रही है लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।