MP: कोविड-19 में दर्ज केस वापसी पर शुरू हुई सियासतः पूर्व कानून मंत्री का कहना, यह सिर्फ चुनावी शिगूफा, BJP ने किया पलटवार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के समय में दर्ज 56 हजार से अधिक कोविड केस को सरकार ने वापस लेने का ऐलान किया है। जिसके चलते इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। पुरे मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी शिगूफा है। तकनीकी रूप से चुनाव से पहले केस वापस नहीं हो सकते, केस वापस होने की प्रक्रिया बहुत लंबी है। कहा कि -हमने भी सरकार में रहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केस वापस करने की प्रक्रिया शुरू की थी। हम 15 महीने में भी केस वापस नहीं करवा सके। चुनाव से पहले तो केस वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाएगी।
वहीँ दूसरी और बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पकतवार करते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ कोविड केस भी वापस होंगे। कमलनाथ सरकार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केसों की सुनवाई नहीं हुई थी।