MP:सवालों पर सियासत: शिवराज बोले- महाझूठा वचन पत्र फिर हो रहा तैयार, कमलनाथ ने कहा- अपनी घोषणा मशीन की ओर दीजिए ध्यान
भोपाल। मध्यप्रदेश में सवालों पर सियासत लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए, लेकिन एक बार फिर महाझूठा वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज से सवाल पूछते हुए कहा कि अपनी घोषणा मशीन की ओर ध्यान दीजिए।
माताओं-बहनों को क्यों नहीं दी सिलाई मशीन- शिवराज
cm शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए लेकिन एक बार फिर महाझूठा वचन पत्र तैयार किया जा रहा है। उसी झूठ को उजागर करने का काम मैं लगातार कर रहा हूं। कमलनाथ ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि माताओं और बहनों को सिलाई मशीन देंगे। साथ ही वचन दिया था कि उन्हें सिलाई मशीन का प्रशिक्षण भी देंगे। लेकिन न तो सिलाई मशीन मिली और न ही प्रशिक्षण दिया गया। आपके वादे का क्या हुआ कमलनाथ जी इसका जवाब दीजिए।
मातृत्व के नाम पर प्रदेश की माताओं के साथ फ्रॉड- कमलनाथ
वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार की योजना पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा कि शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ‘असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, “निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।” क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?
क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2023