ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP: CM और पूर्व CM के बीच सवालों पर सियासत: कमलनाथ ने दागे ये सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीती में भाजपा और कांग्रेस के मुख्यमंत्री के बीच सवालों की सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व CM कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि कमलनाथ ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। वल्लभ भवन में बैठकर कमीशन वसूलने का पाप किया था। झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है। पूरी इनकी सरकार सरकार झूठ के बुनियाद पर थी। कमलनाथ अब फिर आसमान के तारे तोड़ कर लाएंगे, पता नहीं कौन कौन से वादे किए जाएँगे। मैं कमलनाथ से सवाल करता हूँ कि बीज परीक्षण की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। सिंचाई के अनुदान की राशि भी बढ़ाई जाएगी। सवा साल में ऐसा कुछ भी होता हुआ नज़र नहीं आया. आपने सिर्फ़ झूठ बोला और उसके अलावा कुछ भी नहीं किया।

नाथ का शिव से सवाल
कृषि स्टार्टअप योजना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से सवाल पूछा कि आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता। शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं। आपकी विकास यात्रा में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है। कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़े उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाल दिया जा रहा है, तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है।

फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है। आपने जो घोषणा की थी कि 100 करोड़ रुपए के “मध्य प्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष” की स्थापना की जाएगी। जनता को बताइए कहां है यह कोष और कहां है वह आमंत्रण? जवाब दो शिवराज जी।

जिलों में किया जा रहा नवाचार-CM
CM शिवराज ने विकास यात्रा को लेकर कहा कि प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा चल रही है. लोकार्पण, भूमिपूजन किया जा रहा है। जनसेवा का महायज्ञ चल रहा है। कई जिलों में नवाचार किया जा रहा है। गुना में विकास की दीवार हर पंचायत बनाई जा रही है। मंडला में ई-पुस्तकालय और राजगढ़ में हितग्राहियों को जनाधिकार पत्र जारी दिया जा रहा है। सीहोर सुरक्षित सीहोर अभियान चल रहा है। श्योपुर में वन की रक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागों अभियान चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button