ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

MP Panchayat Elections : मतदान से पहले भिंड में चली गोलियां, छतरपुर में हुआ पथराव

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावा के दूसरे चरण का मतदान आज हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चूका है जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। फिर काउंटिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण तरीक़े से हो इसके लिए भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है।

हालांकि, भिंड के सुरपुरा में वोटिंग से पहले गोलियां चल गईं। जबकि, छतरपुर की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले प्रत्याशी पति की गाड़ी पर पथराव हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर में लोगों का आरोप है कि वार्ड 21 की प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति हरिओम अग्निहोत्री देर रात समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। जिन लोगों को पैसे नहीं मिले, उन्होंने प्रत्याशी के पति की गाड़ी को घेरकर पथराव कर दिया।

जबकि, भिंड के बिजौरा गांव में पंचायत चुनाव के मतदान से एक दिन पहले एक प्रत्याशी के समर्थक रामदास सिंह भदौरिया के घर पहुंचे और वोट देने का दबाव डाला। इस पर कहासुनी हुई और प्रत्याशी समर्थकों ने फायरिंग कर दी। 16 साल की कोमल भदौरिया, उसके चाचा राजन सिंह भदौरिया गोली लगने से घायल हो गए।

बता दे कि दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है। 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर ‘गांव की सरकार’ चुनेंगे।
मतदान के लिए 23 हजार 967 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

ज्ञात हो कि पहले चरण का मतदान 25 जून को हो चुका है। तीसरे चरण के लिए वोटिंग 8 जुलाई को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button