MP: कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पर जताई आपत्ति
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव के चलते नेता कई तरह की हथकंडे अपनाने लगे हैं। एक और नेता बयानबाजी कर रहे हैं। तो दूसरी और नेता धर्म का सहारा लेकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक और बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधती हैं, लेकिन अब खुद कांग्रेस के नेता पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे है।
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के कथा कराने और कांग्रेस दफ्तर में सुंदरकांड कराने पर कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कथा कराने पर आपत्ति नहीं है, पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में इस तरह के आयोजन ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी वर्ग को 50 फ़ीसदी टिकट दे। एससी एसटी वर्ग को संगठन में आबादी के अनुसार स्थान दे। साथ ही स्टालिन के बयान को लेकर कहा कि स्टालिन की अपने व्यू हैं कई लोग तो भगवान को ही नहीं मानते। मैं सनातन धर्म का सम्मान करता हूं।