सभी खबरें

प्रदेश में 1400 के पार पहुंची कोरोना मरीज़ों की संख्या, जानें कहा मिले कितने मामले

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बना हुआ हैं। शनिवार को इंदौर में 9 और जबलपुर में पांच नए पॉजिटिव के सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1402 हो गई। वहीं अब तक 69 लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं।

जानें कहा मिले कितने मरीज़ 

प्रदेश में अब तक कुल 28 जिले कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसमें अब तक इंदौर में 890, भोपाल में 189, खरगोन में 39, खंडवा में 32, उज्जैन में 28, जबलपुर में 20, होशंगाबाद में 20, बड़वानी में 24, देवास में 18, मंदसौर में 8 मुरैना में 14 रतलाम में 12 विदिशा में 13 ग्वालियर में छह शाजापुर में सात रायसेन 19 आगर मालवा 5, श्योपुर 9, सतना 2, शिवपुरी 2, बैतूल 1, सागर 2, उमरिया 1, टीकमगढ़ 1, राजगढ़ 1, अलीराजपुर में 3 कोरोना के केस सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1402 हो गई हैं। जबकि, 69 मौतें भी हो चुकी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button