MP: MP MLA कोर्ट ने पूर्व विधायक को लगाई फटकार: कहा- ये विधानसभा नहीं कि जब मुंह उठाए और चल दिए

ग्वालियर। राजनीती में अक्सर जनता और अधिकारियों को नेताओं का अल्हड़ पन देखने को मिलता है। जिसका कई बार उन्हें खामियाजा भी उठाना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश में भी हुआ। जिसके चलते mla कोर्ट ने नेता जी को फटकार लगा दी। और ये मामला जंगल की आग की तरह सियासी गलियारे में जमकर फेल गया। सभी तरफ इसकी चर्चा होने लगी।
दरसल एमपी एमएलए कोर्ट कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती को जमकर फटकार लगाई है। दतिया के पूर्व विधायक भारती को गबन मामले में कोर्ट में पेश होना था। देरी से कोर्ट पहुंचने पर पूर्व विधायक भारती को फटकार लगाई है। पूर्व विधायक भारती 11 बजे की पेशी पर शाम साढ़े पांच बजे कोर्ट पहुंचे थे। जिसके बाद MP MLA कोर्ट ने फटकार लगते हुए कहा कि आपको पता नहीं सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कोर्ट का समय है। ये विधानसभा नहीं कि जब मुंह उठाए और चल दिए। अगली बार देरी से आए तो वारंट जारी होगा। ये राजनीति का अखाड़ा नहीं कोर्ट है”।