MP: MLA कोर्ट ने कांग्रेस विधायक और बेटे समेत 4 को दी जमानत, बीजेपी नेता ने दर्ज कराई थी FIR, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय की MP MLA court ने चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान को जमानत दे दी है। कोर्ट ने विधायक गोपाल सिंह और उनके बेटे समेत चार लोगों की जमानत स्वीकर कर ली है। करीब दो महीने पहले कांग्रेस विधायक के खिलाफ चंदेरी के ही बीजेपी कार्यकर्ता ने मारपीट और गालीगलौच सहित धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान सभी न्यायालय में मौजूद रहे। विशेष न्यायालय ने सभी को 10-10 हजार की राशि पर जमानत देने का आदेश दिया हैं।
आपको बता दें कि 16 अप्रैल 2023 को चंदेरी में आयोजित एक डिबेट के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक चौहान ने उन्हें धमकाया है और कहा है कि सरकार के सत्ता में आते ही उन्हें ठिकाने लगा दिया जाएगा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था।